मेरठ, नवम्बर 23 -- लोहियानगर क्षेत्र में हापुड़ रोड स्थित नौगजा पीर के पास शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। घंटों तक सड़क किनारे शव पड़ा रहा। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जाकिर कालोनी निवासी शारिक पुत्र मुन्ना शास्त्रीनगर में स्पेयर पार्टस की फैक्ट्री में नौकरी करता था। शुक्रवार रात नौगजा पीर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। देर रात पुलिस ने शारिक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। शनिवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लोहियानगर थाना प्रभारी का कहना है परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...