आजमगढ़, जुलाई 20 -- शाहगढ, हिंदुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के फखरूद्दीनपुर गांव के पास शनिवार की रात पूर्वांचल एक्सपे्रसवे के सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई, बहन घायल हो गई। दुर्घटना के समय बहनोई की मौत की सूचना पर बहन को लेकर उसके घर जा रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के गुल्लूगढ़ गांव निवासी 42 वर्षीय अनिल कुमार की बहन शीला देवी की शादी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में हुई है। शीला के पित टीबी से पीड़ित थे, वारणसी में उपचार चल रहा था। शनिवार को उनका निधन हो गया। इस समय शीला अपने मायके गई थी। पति के निधन का समाचार मिलने पर वह अपने भाई अनिल कुमार के साथ शनिवार की रात बाइक से घर लौट रही थी। रात करीब आठ बजे दोनो पूर्वांचल एकसप्रेसवे के सर...