चित्रकूट, दिसम्बर 4 -- चित्रकूट। संवाददाता मऊ थाना क्षेत्र स्थित अहिरी मोड़ के पास झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में बुधवार की देर शाम वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो को गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल दोस्त को प्रयागराज रेफर किया गया है। तिलिहा भिटारी निवासी 27 वर्षीय राममिलन और गांव का ही उसका 24 वर्षीय दोस्त रैना बुधवार की देर शाम करीब 10 बजे बाइक से मऊ कस्बे में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। अहिरी मोड़ के पास हाईवे में पहुंचने पर सामने से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो लोग बाइक समेत सड़क में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची था...