हाथरस, मई 31 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली चंदपा क्षेत्र में शुक्रवार तड़के बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दोनों दोस्त घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक आगरा जनपद के मंटोला क्षेत्र का रहने वाला था। आगरा जनपद के मंटोला निवासी 27 वर्षीय विशाल पुत्र कुंदनलाल राही अपने दो दोस्त मनीष और अनुराग के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। शुक्रवार तड़के चंदपा क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विशाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची चंदपा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ...