उरई, नवम्बर 14 -- कालपी। तीन सप्ताह पहले जोल्हुपुर कदौरा मार्ग में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत के मामले की घटना में मृतक पत्नी के द्वारा चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया है। रेखा निवासी काशीरामपुर ने कोतवाली में केस दर्ज कराते हुए बताया कि 20 अक्टूबर पति नितिन उर्फ नीटू सुबह 7 बजे दिल्ली से गांव काशीरामपुर लौट रहे थे। तभी जोल्हुपुर मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलते हुए पति को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पति को काफी गंभीर चोटें आई चोटों के कारण हालत गंभीर होने पर इलाज के दौरान नितिन की मृत्यु हो गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार को सौंप दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...