गंगापार, नवम्बर 4 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक से रिश्तेदार के यहां जा रहा युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ जा रही पत्नी व मासूम बेटी की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेते हुए घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही घर पर कोहराम मच गया। घटना सरायइनायत थाना क्षेत्र के सहसों पुलिस चौकी अंतर्गत हड़िया कोखराज बाईपास नेशनल हाईवे पर बगई खुर्द गांव के सामने मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे की है। झूंसी थाना क्षेत्र के मुरादपट्टी, छिबैंया गांव निवासी मनीष कुमार यादव पुत्र रामनाथ यादव अपनी 28 वर्षीय पत्नी सोनी यादव व 14 माह की बेटी ईरा को बाइक से लेकर फूलपुर के पूरे सुदी गांव अपने रिश्तेदार साढू के यहां जा रहे थे। जैसे ही वह हड़िया कोखराज बाईपास राष्ट्...