शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर। जलालाबाद थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ग्राम ढका मोड़ के पास करीब सात बजे मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग महिला और उनके बेटे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार मां और बेटे कई मीटर तक घसीटते गए। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मुन्नी (65 वर्ष) अपने बेटे साजिद उर्फ कल्लू के साथ मोहम्मदी जा रही थीं। मुन्नी आंखों के इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रही थीं। उनका बेटा साजिद बाइक चला रहा था। जैसे ही वह शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर जलालाबाद की तरफ बढ़े, तभी अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक नियंत्रण से बाहर होकर सड़क किनारे गिर गई और दोनों के गंभीर चोटिल हो गए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटन...