मथुरा, मार्च 13 -- थाना हाइवे अंतर्गत तारसी मोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से रिश्तेदारी में गमी से लौट रही महिला की मौत हो गयी, जबकि उनका बेटा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल उपचार को भर्ती कराया है। मंगलवार को गांव छड़गांव, रिफाइनरी निवासी महिला श्यामवती (62) बेटे के साथ बाइक सवार होकर गांव बेरसा स्थित रिश्तेदारी की किसी गमी में शामिल होने गयी थी। बताते हैं कि शाम को लौटते समय तारसी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार मां-बेटा घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिये भर्ती कराया। इस दौरान चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके बेटे रामवीर का उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक हाईवे प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि महिला की हादसे में ...