लखीमपुरखीरी, फरवरी 21 -- भीरा थाना क्षेत्र के मझौरा स्थित ढाबे पर सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया कि घायल की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को 60 वर्षीय गुनौती पत्नी पवी निवासी गांव बजंग थाना दुर्गाथली नेपाल जोकि बेंगलौर से परिवार सहित बस द्वारा नेपाल जा रही थी। बताया जाता है कि सुबह चाय पीने के लिए मझौरा स्थित ढाबे पर बस रुकी गुनौती सड़क पार करने लगी तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...