आगरा, दिसम्बर 15 -- थाना क्षेत्र में एटा रोड पर सुल्तानपुर गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मनरेगा मजदूर की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त की। व्यक्ति का मृत देखकर परिवार में कोहराम मच गया। शिनाख्त के बाद पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एटा रोड स्थित सुल्तानपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए। मृतक की शिनाख्त 48 वर्षीय प्रमोद सोलंकी पुत्र वीरेंद्र सोलंकी निवासी सुल्तानपुर सिढ़पुरा के रूप में हुई। जानकारी के बाद परिजन...