हरदोई, फरवरी 25 -- हरदोई। टड़ियावां थानाक्षेत्र में पनहैया गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद महिला घायल हो गई। बाइक से दोस्त को देखने के लिए युवक एक निजी अस्पताल जा रहा था। थानाक्षेत्र के सिहोरा गांव निवासी रिंकू नोएडा में बेहतर मजदूरी करता था। वह करीब चार दिन पहले घर आया था। गांव के ही उसके दोस्त की तबीयत खराब होने से टड़ियावां में कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती था। उसे देखने के लिए सोमवार की देर शाम एक महिला को लेकर जा रहा था। रास्ते में पनहैया गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से युवक और महिला गिर गए। इसी बीच युवक एक वाहन की चपेट में आ गया। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...