लखीमपुरखीरी, मई 1 -- भीखमपुर। लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग के कस्बा नहर पुल पर मंगलवार रात 10 बजे तिलक समारोह में जा रहे बोलेरो सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों में चालाक को गंभीर चोटें आई। वहीं कार में सवार चार लोगो को हल्की चोटें आई। सीतापुर जिले के थाना इमलिया सुल्तानपुर के गांव होशियारपुर निवासी 28 वर्षीय रिंकू पुत्र आशाराम व गांव निवासी दोस्त मुन्ना पुत्र जसपाल अपनी बुलेरो कार से तिलक समारोह जा रहे थें । नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव जम्मौरा में रिश्तेदारी से अशोक, अरविंद व रामासरे को लेकर हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव बाकरगंज जा रहे थे। लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग के कस्बा भीखमपुर नहर पुल पर पहुंचते ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बुलेरो कार के परखच्चे उड़ गए। ...