हरदोई, नवम्बर 18 -- अतरौली। सोमवार शाम सात बजे अतरौली कोथावा मार्ग पर ग्राम बौरिया खेड़ा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बेटे की मौत हो गई। पिता गम्भीर रूप से घायल हो गया। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम नरामदनापुर निवासी अंशू 25 वर्ष बाइक से अपने पिता महेश 50 वर्ष के साथ बहन पूनम के यहां भमरौली जा रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया। अंशू तीन बहनों में इकलौता भाई था। इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...