मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- औराई, एसं। छपरा से एक शादी समारोह में भाग लेकर बुलेट बाइक से लौट रहे सीतामढ़ी के दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाईवे पर यह दर्दनाक हादसा मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। स्थानीय लोगों ने शवों को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को एसकेएमसीएच पहुंचाया। वहां उसकी पहचान हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना अंतर्गत पड़ने वाले लोहासी गांव निवासी नागेंद्र राय का पुत्र जितेंद्र कुमार और उसका चचेरा भाई राजेश्वर राय का पुत्र विक्रम कुमार शादी समारोह में भाग लेने के बाद छपरा से वापस घर की तरफ जा रहा था। दोनों की उम्र 23 से 25 वर्ष है। तभी बेदौल ओपी से कुछ ही दूरी पर जनार बांध के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बुलेट बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों ...