बरेली, मई 14 -- फोरलेन हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझा गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसकी मौसेरी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। देवरनियां थानाक्षेत्र के चठिया गांव निवासी 19 वर्षीय नितिन अपनी दो मौसेरी बहनों को दवा दिलाकर बाइक से घर लौट रहा था। फोरलेन हाईवे पर देवरनियां थाने के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे नितिन की मौत हो गई। जबकि उसकी दोनों मौसेरी बहनें घायल हो गईं। वहीं हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बहनों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने नितिन के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नितिन की मां पूजा देवी बेटे ...