संभल, सितम्बर 20 -- शनिवार सुबह बहजोई-नाधोश संपर्क मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला काली मंदिर रोड निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग चंद्रपाल पुत्र प्रकाश सुबह साढ़े छह बजे अपने खेत पर जा रहा था। रास्ते में नदोष रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन बुजुर्ग को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की ...