संभल, मई 12 -- एनएच पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बीज कंपनी का फील्ड असिस्टेंट घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे करीब मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चन्दौसी-बहजोई के बीच गांव अचलपुर की पुलिया के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार 24 वर्षीय युवक संदीप सैनी पुत्र सुरेश सैनी निवासी गांव कल्याणपुर थाना नखासा बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया...