पीलीभीत, जून 17 -- असम हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उनको पीलीभीत रेफर कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जेठापुर के रहने वाले आकाश, सुनील और मनोज सोमवार की देर शाम एक ही बाइक पर सवार होकर पूरनपुर से अपने गांव जा रहे थे। असम हाईवे पर गंगा राइस मिल के पास सामने से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे के बाद एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से उनको पीलीभीत रेफर किया गया है। दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...