हमीरपुर, नवम्बर 28 -- हमीरपुर, संवाददाता। हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे के सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदुलीतीर गांव के पास चरखारी मेला ड्यूटी करके बाइक से लौट रहे कबरई थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हेड कांस्टेबल का परिवार हमीरपुर पुलिस लाइन में रहता था। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जनपद चित्रकूट के थाना राजापुर के गांव चनहट निवासी 36 वर्षीय नंदकिशोर पांडेय वर्तमान में महोबा जनपद के थाना कबरई में तैनात थे। उनका परिवार हमीरपुर पुलिस लाइन में रहता है। देर रात करीब 9.30 बजे नंदकिशोर चरखारी से मेला ड्यूटी खत्म करके बाइक से हमीरपुर आ रहे थे। तभी हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे के चंदुलीतीर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी...