बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि मथुरा नागल निवासी रविन्द्र सिंह(36) अपने गांव से जहांगीराबाद जा रहे थे। उसी दौरान गांव मुल्लानी के समीप एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रविन्द्र की बाइक का अगला पहिया तीन हिस्सों में टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रविन्द्र को जहांगीराबाद के सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रविन्द्र सिंह मजदूरी का कार्य करते थे। युवक की मौत...