शामली, नवम्बर 30 -- शहर के काबडौत पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को शामली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसको मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। शनिवार को संभल निवासी मोनू पुत्र सरदार सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर चंढीगढ से मुरादाबाद जा रहा था। बताया जाता है कि शनिवार सुबह जब वह शहर कोतवाली क्षेत्र के काबडौत पुल के निकट पहुंचा तो इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर बाद युवक डिवाईडर से जा टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को शामली सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसके दोनों पैरों की हडिडयां टूटने के कारण मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक के परिजनों को सूचना दी गई। ...