सासाराम, दिसम्बर 17 -- रोहतास, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव के समीप बुधवार को डेहरी-बंजारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को एंबुलेंस से पीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के अनुसार युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...