मैनपुरी, अक्टूबर 21 -- रामनगर चौकी क्षेत्र में रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों को सीएचसी किशनी ले आए जहां से एक घायल को मृत घोषित कर दिया गया और दूसरे को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। त्योहार के मौके पर युवक की मौत हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। रामनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ऊंचा इस्लामाबाद निवासी 21 वर्षीय भोलू पुत्र प्रेमचंद्र अपने साथी वीरू शर्मा के साथ पल्सर बाइक से कुसमरा अपने दोस्त को लेने आया था। वापस लौटते समय उनकी बाइक कुशलपुर पुलिया के निकट पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे गोलू की मौत हो गई तथा दूसरा साथी घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे सैफई मेडिक...