उन्नाव, दिसम्बर 29 -- औरास। थाना क्षेत्र के बरादेव गांव स्थित एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से रविवार रात युवक की मौत और साथी जख्मी हो गया था। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचने के बाद परिजनों को सूचना दी। उधर, पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरदोई थाना कासिमपुर क्षेत्र के ज्वालाखेड़ा गांव के रहने वाले पैंतीस वर्षीय मंजेश पुत्र रामकिशन अपने साथी औरास थाना क्षेत्र के नई बस्ती गांव निवासी पुनीत (26) पुत्र राम किशोर व सैदपुर गांव निवासी छोटू के साथ बाइक पर सवार होकर लखनऊ गए थे। छोटू बुद्धेश्वर के पास उतर गया था। रविवार रात को लखनऊ से एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन के रास्ते से अपने घर लौट रहे थे। बाइक सवार दोनों युवक औरास थाना क्षेत्र के बरादेव गांव के स...