संभल, जून 23 -- दिल्ली-बदायूं हाइवे पर बहजोई-संभल के बीच रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मासूम समेत बाइक सवार दंपति घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दंपति को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और हादसे की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की सुबह आठ बजे करीब बहजोई-संभल के बीच बेहटा जयसिंह चौराहा के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार सुखवीर सिंह पुत्र जमुना सिंह (निवासी गांव चंदोई की मढैय्या, इस्लामनगर, बदायूं) उनकी पत्नी गायत्री व 2 वर्ष का पुत्र दक्ष घायल हो गए। आनन-फानन एंबुलेंस की मदद स...