अमरोहा, दिसम्बर 15 -- अमरोहा। कैलसा पाकबड़ा मार्ग पर शनिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे घायल हो गए। गंभीर हालत में दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में कैलसा-पाकबड़ा मार्ग पर गांव पायंती कलां के पास हुआ। मुरादाबाद जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मतलबपुर निवासी अरविंद अपने भांजे आलोक के साथ ननिहाल से घर लौट रहे थे। लगभग आठ बजे गांव पायंती कलां से गुजरते समय अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पहुंचे परिजन बेहतर उपचार के लिए उन्हें हायर सेंटर ले गए। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...