लखनऊ, नवम्बर 1 -- बीकेटी में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक चला रहा युवक छिटक कर दूर जा गिरा, जबकि उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। जख्मी युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के समय मृतका अस्पताल में भर्ती अपने बेटे को देखकर दूसरे बेटे संग घर लौट रही थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीकेटी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहा युवक छिटककर दूर जा गिरा। वहीं, बाइक पर पीछे बैठी युवक के मां की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेजने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। जानकीपुरम के रामपुर गांव निवासी लकी गौतम के मुताबिक उसके बड़े भाई रामचरित्र बीकेटी के सीतापुर रोड स्थित पारस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उसे हॉस्पिटल म...