पीलीभीत, दिसम्बर 11 -- दियोरिया। कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर -दियोरिया मार्ग पर मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में 65 वर्षीय बाइक सवार मेजर सिंह की मौत हो गई। मेजर सिंह किसी काम से बीसलपुर जा रहे थे। जैसे ही वे गांव ढकिया के पास पहुंचे। तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें बेहोशी की हालत मेंनिजी वाहन से बीसलपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है। कार्यवाहक थाना प्रभारी एसएसआई अमित शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र हरदीप सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।ज...