शामली, नवम्बर 25 -- दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर दो अलग अलग हादसों में बीसीए के छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी। एक शुगर मिल और अर्पण पब्लिक के बीच हुआ जिसमें अज्ञात वाहन ने छात्र टक्कर मार दी। छात्र अपने बीमार पिता के लिए बाइक थानाभवन से नारियल पानी लेकर आ रहा था। जबकि दूसरा हादसा हरड के पास हुआ जिसमें अज्ञात वाहन के कुचलने से एक किसान की मौत हो गयी। थाना भवन क्षेत्र के गांव हरड फतेहपुर निवासी 20 वर्षीय अनुराग पुंडीर मेरठ में एक संस्थान से बीटेक कर रहा था। वह तृतीय वर्ष का छात्र था। उसके पिता आदेश सरकारी स्कूल में अध्यापक है। वह पिछले कुछ दिन से बीमार है। पिता के बीमार होने पर अनुराग दो दिन पहले ही घर आया था। चिकित्सकों ने उन्हें नारियल पानी पिलाने की भी सलाह दी थी। सोमवार की देर शाम अनुराग नारियल पानी लेने के लिए थानाभवन की ओर आया था। बता...