बागपत, सितम्बर 9 -- खट्टा प्रहलादपुर-पांची मार्ग पर सहकारी समिति के नजदीक सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक खट्टा प्रहलादपुर गांव के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों के शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, हादसे का पता चलने के बाद से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। खट्टा प्रहलादपुर निवासी 50 वर्षीय अशोक पुत्र रामबीर और 40 वर्षीय अमरपाल पुत्र रामसहाय दोनों पड़ोसी है। सोमवार की सुबह वे दोनों बाइक पर खाद की बोरियां रखकर खेत पर जा रहे थे। जैसे ही वे खाद गोदाम के पास पहुंचे, तो अचानक एक बच्चा बाइक के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क किनारे जा गिरे और गंभीर र...