हाथरस, जुलाई 14 -- हाथरस। चंदपा गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो महिला घायल हो गईं। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला कुंवरजी निवासी बाइक सवार मुन्नीदेवी पत्नी राजवीर और गीतादेवी पत्नी शांतिलाल बाइक पर सवार हो कहीं जा रहीं थी। इसी दौरान चंदपा गांव के निकट आगरा रोड पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गईं। हादसे के बाद उनको जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...