महाराजगंज, जून 18 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-पनियरा मार्ग पर नहर पुल के पास एक हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पनियरा थाना क्षेत्र के माधोनगर निवासी पीआरडी जवान राधेश्याम सिंह (50), रतनपुरवा निवासी रामकेश (50) सोमवार की रात लगभग 12 बजे बाइक से नवीन मंडी स्थल परतावल में ड्यूटी करने जा रहे थे। अभी वह परतावल चौराहे से 300 मीटर पहले पहुंचे थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों जवान सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां उनक...