रामपुर, नवम्बर 17 -- रामपुर-काठगोदाम नेशनल हाईवे पर ग्राम कोयला के नजदीक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार नरेश कुमार ग्राम मुस्तफबाद थाना अजीमनगर अपने साथी रामपाल व वीर सिंह निवासी ग्राम कोठरा थाना स्वार के साथ शहजादनगर क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर को लौट रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। रविवार रात करीब नौ बजे हाईवे पर अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें यह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची भोट थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सोमवार को रामपाल उम्र 32, और वीर सिंह उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...