बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं। बाजार कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार दूध का काम करने वाले युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बाइक सवार की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा उसहैत थाना क्षेत्र के कटरा सहादतगंज-उसहैत रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। थाना क्षेत्र के गांव दुर्जन नगला के रहने वाले ध्यानपाल (36) पुत्र रूपराम जरूरी काम से उसहैत बाजार करने गए थे और बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस व परिवार के लोग उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ...