संभल, जुलाई 27 -- गुन्नौर-बदायूं हाईवे पर शनिवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गुन्नौर पुलिया के निकट हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों पति-पत्नी दूर जा गिरे। हादसे के बाद घायल दंपति सड़क पर तड़पता रहा। मौके पर मौजूद राहगीरों और पुलिस की तत्परता से तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस से दोनों को गुन्नौर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पत्नी कुमकुम की हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं पति धर्मपाल को प्राथमिक उपचार देकर पत्नी के साथ भेजा गया। घायलों की पहचान धनारी थाना क्षेत्र के गांव लालसिंह पट्टी निवासी धर्मपाल (22) पुत्र करन सिंह और उनकी पत्नी कुमकुम ...