हाथरस, अक्टूबर 11 -- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल - कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर के निकट हुआ हादसा - घायल बाइक सवारों को उपचार के लिए पहुंचाया गया जिला अस्पताल हाथरस। अज्ञात वाहन ने जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर के निकट बाइक सवार युवकों में टक्कर मार दी। जिससे तीनों घायल हो गए। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव सलेमपुर निवासी संजय, निदेश और सुनील बाइक पर सवार होकर कहीं से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनको अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...