उन्नाव, अगस्त 31 -- नवाबगंज। नवाबगंज बाईपास स्थित रेस्टोरेंट के पास शनिवार रात अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से बाइक सवार आगे चल रहे डंपर में घुस गया। हादसे में बाइक पर सवार युवक मौत और साथी जख्मी हो गया। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार सुंदरकांड पाठ करके घर लौट रहे थे। जख्मी साथी का कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अजगैन कस्बा की सुंदरकांड पाठ करने वाली मंडली के चार सदस्य शिवदत्त कुशवाहा, अभिषेक शुक्ल, सुंदरम और सत्यम शनिवार रात मेडिकल कॉलेज से पाठ कर अपने गांव लौट रहे थे। नवाबगंज बाईपास स्थित रेस्टोरेंट के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने शिवदत्त की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार शिवदत्त तथा अभिषेक आगे चल रहे एक डंपर में जा घुसे। हादसे के बाद पीछे आ रहे उनके साथी सुंदरम और सत्यम ने तुरंत पुलिस को सूचना द...