हाथरस, दिसम्बर 2 -- सासनी। गांव दिनावली के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार जिरौली निवासी रामेंद्र पुत्र रमेश, मंगलवार को अपनी बाइक से किसी कार्र हेतु सासनी आ रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह बाइक लेकर गांव दिनावली के निकट पहुंचा वैसे ही अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह सडक पर गिरकर घायल हो गया। और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर राहगीरों और खेतों में काम कर रहे किसानों की भीड जुट गई। इसी बीच अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर घायल के परिजन मौके पर पहुं...