हाथरस, नवम्बर 2 -- सासनी। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग स्थित पराग डेयरी के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है, जहां से उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया है। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार मथुरा के कोसी कलां निवासी अनिल बाइक द्वारा अलीगढ़ अपने भतीजे के यहां किसी काम से आया था जो काम समाप्त करने के बाद अपने घर वापस बाइक द्वारा जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही उसकी बाइक सासनी में पराग डेयरी के निकट पहुंची वैसे ही पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक सहित सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई, उधर राजमार्ग बाधित हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर...