बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ी बकापुर मोड के पास अज्ञान वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई।जबकि साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है। गांव मूढ़ी बकापुर निवासी नानक लोधी की पुत्री का शनिवार को ऊंचागांव क्षेत्र के गांव गजरौला में छोछक गया था।जिसमें गांव के ही विपिन और जितेश भी बाइक से गए हुए थे। वहां से लौटते समय शाम करीब सात बजे बुलंदशहर_औरंगाबाद_गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्टेट स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास गांव के मोड पर स्याना की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें बाइक सवार विपिन पुत्र जयपाल सिंह 23 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि उसका साथी जितेश गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर लखावटी चौक...