संभल, दिसम्बर 3 -- थाना क्षेत्र के आर्थल गांव में सोमवार शाम सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों धनारी से बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। आर्थल निवासी रामबाबू पुत्र बालिस्टर और उनके बहनोई टिंकी सोमवार शाम करीब 6 बजे धनारी से बाइक द्वारा वापस गांव जा रहे थे। जैसे ही वे बह गुरुकुल के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सड़क पर पड़ा देख तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रामबाबू को सीएचसी बहजोई ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टिंकी का इलाज जारी है। रामबाबू की मौत की खबर...