कानपुर, नवम्बर 26 -- गजनेर थाना क्षेत्र के नबीपुर-गजनेर मार्ग पर हरचंदापुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी गजनेर में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों को मेडिकल कालेज रिफर किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा है। कौसम गांव निवासी अमन सिंह का पूरा परिवार मुंबई में रहता है। अमन चार दिन पूर्व अपने पिता दीवान सिंह, मां व बहन के साथ मलासा में रहने वाली बुआ की बेटी की 28 नवंबर को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था। जबकि उसकी बड़ा भाई पवन सिंह बंबई में था। बुधवार दोपहर दो बजे के करीब अमन अपने दो साथियों शैलेंद्र सिंह व संदीप सिंह के साथ बाइक से अपने गांव से गजनेर बाजार जा रहे थे। गजनेर-नबीपुर म...