मथुरा, नवम्बर 15 -- थाना हाईवे के अंतर्गत खाटूश्याम धर्मकांटा सर्विस रोड पर हादसे में घायल बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि दो साथी घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब चार बजे हाइवे पर खाटू श्याम धर्म कांटा सर्विस रोड के समीप अज्ञात वहान की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिये मथुरा न्यूरो अस्पताल भिजवाया। वहां हालत चिंताजनक होने पर एक को रेफर कर दिया। उसे बेहतर उपचार को हायर सेंटर लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में बसंत कुमार (30) निवासी गांव तारसी, हाईवे की मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज ...