कानपुर, नवम्बर 29 -- मामी को भेजकर घर वापस लौट रहा बाइक सवार कार मैकेनिक को शिवली कोतवाली के नयापुरवा गांव के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। की शिवली बेला मार्ग पर नयापुरवा गांव के सामने अज्ञात वाहन की राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ के एंबुलेंस से घायल को सीएचसी भिजवाया। जहां मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में हैलट अस्पताल कानपुर नगर रिफर कर दिया, जहां शनिवार की भोर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शिवली कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी तीस वर्षीय रिशाल सोनकर दुपहिया चौपहिया वाहनों की रिपेयरिंग व धुलाई का काम करता था। शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद करने के बाद वह रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मकरंदपुर भूलदेव कहिजरी गांव निवासिनी अ...