जमुई, जुलाई 12 -- जमुई । निज संवाददाता जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित पतौना चौक के समीप शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक नगरपरिषद क्षेत्र के खैरमा मोहल्ला निवासी स्व. जगदीश साव का 30 वर्षीय पुत्र अमर साव था। बताया जाता है कि अमर साव खैरमा मोहल्ला में किराना की दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार को सावन माह के पहले दिन अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर पतौना स्थित पत्नेश्वर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने गया था। पूजा-अर्चना कर घर लौटने के दौरान पतौना चौक पर अमर साव की पत्नी सब्जी लेने की लिए बाइक से उतरी और सब्जी की खरीदारी करने लगी और अमर साव बाइक पर ही बैठा था। इसी दौरान तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से...