मुंगेर, नवम्बर 7 -- मुंगेर् निज़ संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाक के समीप बरियारपुर मुंगेर मुख्य पथ पर गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 35 वर्षीय पिंटू ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ बाइक पर सवार 30 वर्षीय गोपाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सदर अस्पताल में इलाज के बाद रेफर कर दिया गया । जानकारी के अनुसार नौवागढ़ी बजरंग बली नगर निवासी पिंटू ठाकुर अपनी बाइक से किराएदार गोपाल के साथ मुंगेर बाजार जा रहा था। तभी बाक के समीप किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिंटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी विपिन कुमार सिंह ने पुलिस बल को भेज कर दोनों को सदर अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टर ने पिंटू ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल ग...