कानपुर, नवम्बर 10 -- रसूलाबाद-बिल्हौर मार्ग पर शहबाजपुर के निकट सामने से आ रहे किसी वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव निवासी पचपन वर्षीय राजेश गौतम मोहल्ले के अनिल कुमार के साथ बाइक से असालतगंज गए थे। शाम को वापस घर जाते समय गांव के निकट किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां डा. सौरभ शाक्य ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। घायल अनिल को रेफर कर दिया। मौत की जानकारी पर मृतक की पत्नी राधिका, पुत्र भोला, अवि व पुत्रियां बिलख उठीं। अस्पताल से मेमो की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टम...