चित्रकूट, जुलाई 8 -- पहाड़ी, सम्वाददाता। पहाड़ी थाना क्षेत्र स्थित राजापुर मार्ग में गेडुवा नाला पल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि देवल निवासी 26 वर्षीय शिवदयाल सोमवार की देर शाम करीब 9:45 बजे बाइक से अपनी ससुराल गोसाईपुर जा रहा था। रास्ते में गेडुवा नाला के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल शिवदयाल को सीएचसी पहाड़ी में दाखिल कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जानकारी पर देर रात परिजन अस्पताल पहुंच गए। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...