लखीसराय, जून 7 -- हलसी, एक संवाददाता। हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 333ए सिकंदरा शेखपुरा मार्ग स्थित मतासी उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप अज्ञात चार पहिया वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीर व स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई। जहां मृतक का पहचान कर स्थानीय ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और एनएच 333ए को अवरुद्ध कर दिया। परिजनों के द्वारा लगभग एक घंटा तक एनएच को जाम किया। इसके बाद बीडीओ के द्वारा मुआवजा की राशि उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन देकर सड़क जाम खत्म कराया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद तथा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझा ब...