शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- अल्हागंज, संवाददाता। अल्हागंज क्षेत्र के हुल्लापुर-हरदोई मार्ग पर रघुनाथपुर गांव के सामने गुरुवार को पैदल जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान कराने के प्रयास में जुटी है। इस हादसे के कुछ देर बाद घटनास्थल से करीब कुछ सौ मीटर की दूरी पर एक छोटा हाथी वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर में छोटा हाथी चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अल्हागंज सीएचसी भेजकर इलाज कराया। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...